हिंदी(HINDI):
आ गए रसूलल्लाह अहलंव्व सहलन मरहबा
आ गए रसूलल्लाह मरहबा या मुस्तफा
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
है सर्द हवा, मस्त फ़ज़ा, शोख नज़ारा
आये हैं नबी आज है पैग़ाम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
मेहबूब-ए-खुदा आये यहाँ , रब्ब ने इन्हें भेजा
उम्मत को मिला मौला से इनआम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
चेहरों से दमकती है खसुहि जिन्नो बशर के
ऐलान-ए-मसर्रत जो हुआ आम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
फ़िक्रों को भुला, दर्द मिटा, ज़िक्रे नबी से
वो दामन-ए-रहमत तो है पैगाम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
मिलाद की महफ़िल में मिली राहतें दिल की
आगाज़ ख़ुशी का है तो अंजाम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
दो अपने महीने में उजागर को हुज़ूरी
पहनूंगा अक़ीदत से मैं अहेराम ख़ुशी का
मिलादे नबी लाया है पैगाम ख़ुशी का
मेला सा लगा दुनिया में हंगाम ख़ुशी का
Comments
Post a Comment