चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले
चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चका दे चमकाने वाले
बरसता नहीं देख कर अब्र-ए-रहमत
बदों पर भी बरसा दे , बरसाने वाले
मदीने के खित्ते ! ख़ुदा तुझको रक्खे
ग़रीबों, फकीरों के ठहराने वाले
तू ज़िंदा है वल्लाह ! तू ज़िंदा है वल्लाह !
मेरे चश्म-ए-'आलम से छुप जाने वाले
मैं मुझरीम हूँ आक़ा ! मुझे साथ ले-लो
के रस्ते में हैं जा-बजा थाने वाले
तेरा खाएं, तेरे ग़ुलामों से उलझें
हैं मुनकिर बड़े खाने-गुर्राने वाले
रहेगा यूँही उनका चर्चा रहेगा
परे खाके हो जाएं जल जाने वाले
अब आयी शफा'अत की सा'अत है आयी
ज़रा चैन ले मेरे गबराने वाले
हरम की ज़मीं और कदम रख-के चलना
अरे सर का मौका है ओ जाने वाले
रज़ा नफ़्स दुश्मन है दम में न आना
कहाँ तुमने देखे हैं चन्द्राने वाले
समान लिरिक्स, तज़मीन के साथ:
तुम्ही फर्श से अर्श पर जाने वाले
तुम्ही ने'अमतें रब से दिलवाने वाले
तेरे आगे सब हाथ फैलाने वाले
चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चका दे चमकाने वाले
हैं मक्के के जलवे भी माना के अच्छे
मगर मैं मदीने की 'अज़मत के सदक़े
इसे तो है निस्बत, मेरे मुस्तफा से
मदीने के खित्ते ! ख़ुदा तुझको रक्खे
ग़रीबों, फकीरों के ठहराने वाले
ग़ुलाम-ए-नबी खुल्द में जा बसेगा
जहन्नम में आक़ा का मुनकिर जलेगा
जो सुन्नी है वो तो हमेशा कहेगा
रहेगा यूँही उनका चर्चा रहेगा
परे खाके हो जाएं जल जाने वाले
अये मुश्किल कुशा ! कीजिये मुश्किल कुशाई
तड़प कर जो मैंने सदा ये लगाई
आक़ा की रहमत ये पैग़ाम लायी
अब आयी शफा'अत की सा'अत है आयी
ज़रा चैन ले मेरे गबराने वाले
सवारी से अपनी तू जिस दम उतरना
मदीने के जाइर ! ज़रा तू संभालना
यहां था मेरे मुस्तफा का गुज़रना
हरम की ज़मीं और कदम रख-के चलना
अरे ! सर का मौका है ओ जाने वाले
है बे-मिस्ल तेरा करम जान-ए-'इज़्ज़त
ग़ुलामों पे हर दम है तेरी इनायत
वो गुलशन हो, सहेरा हो, दरिया के परबत
बरसता नहीं देख कर अब्र-ए-रहमत
बदों पर भी बरसा दे , बरसाने वाले
ये मुनकिर मुनाफिक है, गन्दा है वल्लाह !
गलाज़त का बल्कि पुलंदा है वल्लाह !
जहन्नम पे नाम उसका कुंदा है वल्लाह !
जो मुर्दा कहे तुमको, मुर्दा है वल्लाह !
तू ज़िंदा है वल्लाह ! तू ज़िंदा है वल्लाह !
मेरे चश्म-ए-'आलम से छुप जाने वाले
सदा गीत उनकी मोहब्बत के गाना
जिगर मुन्किरों के यूँही तुम जलाना
उबैद-ए-रज़ा उनसे धोका न खाना
रज़ा का ये पैग़ाम ना भूल जाना
रज़ा नफ़्स दुश्मन है दम में न आना
कहाँ तुमने देखे हैं चन्द्राने वाले
Comments
Post a Comment