हिंदी (HINDI):
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
आक़ा के गेसू वाह ! वाह ! मदनी के गेसू वाह ! वाह !
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
मेरे मा'बूद को प्यारे, मेरे सरकार के गेसू
उरूज-ए-हुस्न से आगे , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
घुमाती उम्-ए-सलमा पानी में , मू-ए-मुबारक को
मरीज़ों को शिफा देते , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
फकत इस वास्ते खालिद ने हर एक मारिका जीता
उन्होंने टोपी में रक्खे , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
मिना में बाल कटवा कर , दिया जब हुक्म आक़ा ने
अबू-तल्हा ने फिर बांटे , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
न घुंगराले , न बिलकुल सीधे , वो गेसू हमीदा हैं
गने और रंग में काले , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
नबी गेसू तरशवाते , सहाबा लेके हाथों में
ज़मीं पर गिरने कब पाते , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
निकल आती बिना कंगी किये , एक मांग सुल्फों में
कुछ ऐसे बिच से हटते , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
अदा करते हैं वो सुन्नत , सहाबा की जिन्होंने भी
तबर्रुक जान कर रक्खे , मेरे सरकार के गेसू
मेरे सरकार के गेसू , मेरे सरकार के गेसू
A.rauf
ReplyDelete