हिंदी(HINDI)
वलीयों के सुलतान हैं मीरा वलीयों के सुल्तान हैं
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
आले नबी हैं शाहे जिलान , मौला अली की जान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
हुक्मे खुदा से मुर्दे जिलाए , गॉस पिया ने देखो
रोशन है मशहूर करामत, डूबते तराये देखो
नज़रे करम से कर देते हैं हर मुश्किल आसान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
हैं ऐसे बग़दाद के दूल्हा, मेरे सखी लजपाल
उनके दर पर हो जाता है, पूरा सब का सुवाल
चाहने वालों का करते हैं पूरा हर अरमान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
सारे ज़माने में रोशन हैं, मेरे दस्तगीर
ऐसे हसीं मासूम नूरानी हैं पीराने पीर
जोभी देखे उनका जलवा, हो जाए क़ुर्बान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
आओ चलें बग़दाद दीवानों, मन की मुरादें पाएं
ज़ूम ज़ूम के उनकी अज़मत के नारे लगाएं
हूरो मलाइक और फिरिश्ते उनके हैं दरबान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
रहमत का साया है, साया मुर्शिद के दामन का
जो गौसे आज़म का होगा, होगा वो पंजतन का
अये फैय्याज़े क़ादरी ! उनकी निस्बत है ईमान
गौसे आज़म वलीयों के सुल्तान
Comments
Post a Comment