हिंदी(HINDI):
मुबारक ईद मुबारक ! मुबारक ईद मुबारक
खुशबु लगाके, शीर-खुरमा खाके
हाथों में हम अपनी महेंदी लगाके
मांगेंगे ईदी कहेंगे ये हम
प्यारी ममा ! प्यारे बाबा ! ईद मुबारक
सबको, सबको, सबको, ईद मुबारक
चूड़ी पहन के, काजल लगाके
माथे पे हम अपने टिकर सजा के
मांगेंगे ईदी कहेंगे ये हम
प्यारी नानी ! प्यारी दादी ! ईद मुबारक
सबको, सबको, सबको, ईद मुबारक
मुबारक ईद मुबारक ! मुबारक ईद मुबारक
मुबारक ईद मुबारक ! मुबारक ईद मुबारक
मिलने सहेली से जाउंगी ईद पे
मैं अपने कपडे दिखाउंगी ईद पे
कहके सहेली को ईद-ए-मुबारक
मैं रिश्तेदारों के जाउंगी ईद पे
खाला के जाके, फुफ्फु के जाके
मामू के , चची के, ताया के जाके
मांगेंगे ईदी कहेंगे ये हम
प्यारी चाची ! प्यारे चाचू ! ईद मुबारक
सबको, सबको, सबको, ईद मुबारक
ले कर मैं आयी हूँ पैगाम ईद पे
सब को सुनाने हैं अहकाम ईद पे
पाना है गर ईद की बरकतों को
करने हैं ये हमको चंद काम ईद पे
उस दिन गरीबों यतीमों के जाके
ईदी से हम अपनी खाना खिलाके
बाँटेंगे ईदी कहेंगे ये हम
सबको, सबको, सबको, ईद मुबारक
Koo
ReplyDeleteWow ayaat mashallah
ReplyDeleteLove from Ghazi Pakistan 🇵🇰🇵🇰🇵🇰
Arif
DeleteSo very nice ayat
ReplyDelete😘😘😘
yeah soo good
ReplyDeleteGufran ansari
ReplyDeleteWow very nice lyrics
ReplyDelete